विज्ञापन - बिक्री

क) मुंबई में फ्लैटों की बिक्री

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड मैसर्स एमएसटीसी लिमिटेड के माध्यम से ई-नीलामी प्रक्रिया का पालन करते हुए गणपति टावर को-ऑपरेटिव सोसाइटी, ठाकुर विलेज, कांदिवली (पूर्व), मुंबई में स्थित अपने 2 आवासीय फ्लैटों की बिक्री करने के इच्छुक है।

         

     

 

गणपति टॉवर, कांदिवली में स्थित फ्लैटों का विवरण

पता: गणपति टॉवर को-ऑपरेटिव सोसाइटी, ठाकुर विलेज, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के सामने,
कांदिवली (ई), मुंबई – 400 063
वर्ष 1999 में भवन का निर्माण किया गया था।
सोसाइटी से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की दूरी - 0.5 किमी
सोसाइटी से अन्तर्देशी विमानपत्तन की दूरी - 15 किमी
दूरी सोसाइटी से अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन की दूरी - 16 किमी
एयरपोर्ट तक जाने का समय - लगभग 25 मिनट

बिक्री हेतु फ्लैट (कुल 9 फ्लैट)

क्र. सं. फ्लैट सं. फ्लैट का प्रकार वर्गमीटर  में निर्मित क्षेत्र
1 ए 903 1 बीएचके 40.55
2 ए 904 1 बीएचके 40.55

 

ख) वडोदरा, गुजरात में कार्यालय स्थान की बिक्री

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड निम्नलिखित मैसर्स एमएसटीसी लिमिटेड माध्यम से ई-नीलामी प्रक्रिया का पालन करते हुए चौथी मंजिल, सूरत प्लाजा II, सयाजीगंज, रेलवे स्टेशन, वडोदरा, के पास, गुजरात में स्थित कार्यालय स्थान (क्षेत्र 8200 वर्ग फीट) की बिक्री करने के इच्छुक है।

 

      

 

संपत्ति, नियम व शर्तों के बारे में अधिक जानकारी तथा ई-नीलामी की अनुसूची के लिए कृपया निम्नलिखित वेबसाइटें देखें:
www.mstcindia.co.in > Upcoming Events > Property e-Auction > Other Property

ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए संभावित खरीददारों को अपनी वेबसाइट पर मैसर्स एमएसटीसी लिमिटेड (एनडीडीबी की सेवा प्रदाता) के साथ पंजीकरण करना आवश्यक है । 

यहां क्लिक करें - एमएसटीसी के पंजीकरण पृष्ठ पर जाने के लिए।

  • खरीददार के रूप में पंजीकृत करें
  • इन ई-नीलामी के लिए एमएसटीसी के साथ एक-बार पंजीकरण की लागत रु. 1,000.00

फ्लैटों, नियमों व शर्तों के बारे में अधिक जानकारी तथा ई-नीलामी की अनुसूची के लिए कृपया निम्नलिखित वेबसाइटें देखें:

1) www.mstcindia.co.in
2) www.mstcecommerce.com

एमएसटीसी में पंजीकरण पूछताछ और सामान्य पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें -

सुश्री मेघा सिन्हा, मोबाइल - 07044067736, लैंडलाइन नं. - 0265-2339672 ( विस्तार - 210) 

श्री जी यादव, दूरभाष: 022-22022296

निरीक्षण पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें -

मुम्बई – श्री ए एस हातेकर, मोबाइल -09004044926 /श्री आऱ के कालरा, मोबाइल - 09892352570, लैंडलाइन नं. - 022 26856675

वडोदरा - श्री संजय व्यास, मोबाइल-9099015162 /श्री दिलीप शाह, मोबाइल – 09909991534

किसी भी प्रश्न के लिए हमें purchase@nddb.coop पर लिखें

फोन: 02692 226377/375/337

मोबाइल: 90990 15162