निगरानी, अध्ययन और मूल्यांकन
सभी ईआईए को केन्द्रित डाटाबेस प्रणाली में नियमित रूप से विशिष्ट ऑंकडे / जानकारी डालनी होगी ताकि परियोजना प्रबंधन इकाई उनका आवश्यक विश्लेषण कर सके, प्रतिपुष्टि उपलब्ध करा सके तथा परियोजना कार्यान्वयन में जहाँ कहीं आवश्यकता हो वहाँ आवश्यक परिवर्तन कर सकें।
आधारभूत, मध्यावधि तथा परियोजना समाप्ति का सर्वेक्षण तथा अन्य विशेष अध्ययन/सर्वेक्षण जिनकी परियोजना कार्यान्वयन के दौरान जरुरत हो, परियोजना प्रबंधन इकाई बाह्य संस्थाओं की सेवाएं लेकर करा सके। उभरती जरूरतों पर आधारित संभावित नवरचना के साथ प्रयोग के लिए कुछ प्रारंभिक अध्ययन भी किये जा सकते हैं।
अध्ययन तथा अध्ययन के अनुभवों के प्रलेखन की सरलता के लिए विभिन्न गतिविधियों के कार्यान्वयन में शामिल कर्मियों के आंतरिक और विदेशी प्रदर्शन दौरे /अध्ययन भ्रमण/ संलग्न व्यक्ति का प्रशिक्षण भी परियोजना कार्यान्वयन में शामिल है। परियोजन में देश और विदेश दोनों से परियोजना के विभिन्न घटकों/गतिविधियों के कार्यान्वयन के लिए विशेषज्ञ/तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए सलाहकारों/विशेषज्ञों की नियुक्ति की परिकल्पना की गई है।