प्रबंधन सूचना प्रणाली के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी
आकड़े एकत्र करने, प्रजनन, पोषण तथा गांव आधारित दूध अधिप्राप्ति प्रणाली से संबंधित जानकारी के प्रसार के लिए कंप्यूटरीकृत सूचना प्रणाली के प्रबंधन और संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
परियोजना में प्रत्येक घटक/उप घटक के लिए योग्य हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए ईआईए को वित्तीय सहायता की परिकल्पना की गई है। इसके अलावा यह परियोजना ईआईए को एक विशेष एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के लिए निधि सहायता प्रदान करेगी जो एनडीडीबी की परियोजना निगरानी ईकाई (पीएमयू) द्वारा संपूर्ण निगरानी तथा प्रतिवेदन के लिए अपेक्षित संपूर्ण ऑंकडो/ जानकारी के प्रसारण में सहायता प्रदान करेगी.
परियोजना के कार्यान्वयन और प्रबंधन में उपयोगकर्ताओं का समर्थन देने के लिए निम्नलिखित सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों का उपयोग किया जाएगा।
- पशु उत्पादकता और स्वास्थ्य के लिए सूचना नेटवर्क (आईएनएपीएच)
- वीर्य स्टेशन प्रबंधन प्रणाली (एसएसएमएस)
- दूध की आपूर्ति प्रबंधन प्रणाली
- इंटरनेट आधारित डेरी सूचना प्रणाली (i-DIS)
- ईआरपी प्रणाली
- परियोजना निगरानगी और दस्तावेज प्रबंधन प्रणाली
- डाटा भंडारण प्रणाली बिजनेस इंटेलीजेंस साधन