वीर्य उत्पादन

 

वीर्य उत्पादन

एनडीपी-I के अंत तक 35% प्रजनक पशुओं के उत्पादन के लिए देश को जरूरी नस्लों की वीर्य डोज़ों का वार्षिक उत्पादन मौजूदा 6.68 करोड़ डोज़ के स्तर से बढ़ाकर 10 करोड़ डोज़ करना होगा.

हाल में, 49 वीर्य केन्द्र हैं जो 6.68 करोड़ डोज़ का उत्पादन करते हैं। श्रेष्ठ 10 वीर्य केन्द्र कुल डोज़ों का 53%  तथा श्रेष्ठ 25 वीर्य स्टेशन कुल डोज़ों का 80% उत्पादन करते हैं। केन्द्रीय अनुश्रवण इकाई, भारत सरकार द्वारा 2010 में किए गए  मूल्यांकन के अनुसार 37 वीर्य स्टेशनों को “ए” तथा “बी” वर्गीकृत किया गया था।

यह महत्वपूर्ण है कि वीर्य डोज़ चुनिंदा बड़े और कुशलतापूर्व संचालित वीर्य केन्द्रों के माध्यम से उत्पादित हों, जहां प्रशिक्षित कर्मचारी इन केन्द्रों को पेशेवर ढंग से संचालित करते हैं. इसलिए यह परिकल्पना की गई है कि भारत सरकार, डीएडीएफ की केन्द्रीय अनुश्रवण इकाई द्वारा वर्गीकृत “ए” तथा “बी” वर्ग के वीर्य केन्द्र ही एनडीपी-I के तहत निधि प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे.

निधि प्राप्त करने के लिए विचारित सभी वीर्य स्टेशनों को भारत सरकार, डीएडीएफ के न्यूनतम मानक प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।