उच्च आनुवंशिक गुण वाले सांड़ों का उत्पादन
एनडीपी के तहत, एनडीपी -I के अंत तक “ए” तथा “बी” वर्गीकृत वीर्य स्टेशनों की साँड प्रतिस्थापन की 100 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने की योजना बनाई गई है। उसके पश्चात बड़े पैमाने पर संतति परीक्षण तथा नस्ल चयन कार्यक्रमों द्वारा उच्च आनुवंशिकता साँड उत्पादन कर तथा एक छोटी संख्या में विदेशी विशुद्ध प्रजनित साँडों या समतुल्य भ्रूणों के आयात के माध्यम से जरूरतों को पूरा किया जाएगा। यह अनुमान लगाया गया है कि एनडीपी-I के अंत तक लगभग 35% प्रजनक पशुओं के उत्पादन के लिए देश को लगभग 10 करोड़ उच्च गुणवत्ता वाले रोग मुक्त वीर्य डोज़ का उत्पादन करना पड़ेगा और “ए” तथा “बी” वर्गीकृत वीर्य स्टेशनों पर साँडों के प्रतिस्थापन के लिए करीब 900 उच्च आनुवंशिक गुणवत्ता वाले साँड उपलब्ध कराने होंगे।
वीर्य उत्पादन के लिए विभिन्न नस्लों के उच्च आनुवंशिक योग्यता वाले साँडों की वर्तमान और भविष्य की मांग के आधार पर संतति परीक्षण कार्यक्रम के लिए जिन नस्लों की पहचान की गई है उनमें शामिल हैं होल्सटीयन फ्रीजियन, होल्सटीयन फ्रीजियन संकर, जर्सी संकर, सुनंदिनी गाय-बैल तथा मुर्रा और महेसाना भैंस। नस्ल चयन के लिए शुरुआती दौर में जिन नस्लों की पहचान की गई है उनमें शामिल हैं: राठी, कांकरेज, थारपरकर, गिर, साहीवाल तथा हरियाना गाय-बैल और नीली रवी, जाफराबादी, बन्नी और पंढ़रपुरी भैंस।
यह सुनिश्चित करने के लिए पीढी दर पीढी बेहतर और बेहतर गुणवत्ता वाले सांडों का उत्पादन हो निम्नलिखित मुद्दों का ध्यान रखना होगा,
- स्वदेशी नस्लों के उच्च आनुवंशिक योग्यता वाले सांडो का उत्पादन केवल उनके मूल इलाकों में हों
- विशुद्ध प्रजनित सांडों तथा संकर सांडों का उत्पादन उन इलाकों में हो जहां वे सफलतापूर्वक अनुकूलित किए गए हों तथा
- संतति परीक्षण तथा नस्ल चयन दोनों ही कार्यक्रमों के लिए वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन किया जाए.
गांव स्तर तथा पूर्व संगरोध, संगरोध और पालन-पोषण केन्द्र स्तर पर पर्याप्त जैव सुरक्षा उपायों की आवश्यकता होगी.
अतः जरूरत के मुताबिक सांडों का उत्पादन उन संस्थाओं को सौंपा जाएगा जो संतति परीक्षण या नस्ल चयन कार्यक्रम लागू करने के लिए उपर्युक्त पात्रता मानदंड को पूरा करने के लिए सक्षम है। संतति परीक्षण और नस्ल चयन दोनों ही कार्यक्रम स्वतंत्र परियोजना टीम के माध्यम से कार्यान्वित किए जाएंगे तथा एक प्रबंधन समिति द्वारा संचालित होंगे।
Guidelines on Distribution of Bulls
HGM बुल्स वितरण के लिए