श्री दिलीप रथ
श्री दिलीप रथ का जन्म 1954 में भारत के ओडिशा राज्य में हुआ । उन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से आनर्स के साथ स्नातक अर्थशास्त्र में तथा स्नात्कोत्तर अर्थशास्त्र में किया है। उसके बाद, उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में एमएससी किया।
वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1979 में शामिल हुए तथा पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा की राज्य सरकारों तथा केन्द्र सरकार के अधीन विभिन्न पदों पर सेवारत रहे। 2008 से 2010 तक वे पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग, भारत सरकार में संयुक्त सचिव रहे । उन्होंने डेयरी उद्योग, गाय/भैंस विकास से संबंधित कार्यों को हैंडल किया तथा वे केन्द्र सरकार की योजनाओं जैसे नेशनल प्रोजेक्ट ऑन कैटल एंड बफैलो ब्रीडिंग, इंटेंसिव डेरी डेवलेपमेंट प्रोग्राम, स्वच्छ दूध उत्पादन, असिस्टेंस टू गर्वमेंट के कार्यान्वयन के लिए उत्तरदायी रहे । वे दिल्ली दूध योजना प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड, भारत के बोर्ड निदेशक के पद पर कार्यरत रहे। वे आवश्यक पण्य वस्तुओं की मुद्रास्फीती के संबंध में देश में दूध की स्थिति की निगरानी के लिए उत्तरदायी रहे। वे राष्ट्रीय डेरी योजना की परियोजना संकलपना के साथ-साथ निर्माण में भी निकट से शामिल रहे ।
श्री रथ भारतीय प्रशासनिक सेवा से समय-पूर्व सेवानिवृत्ति लेने के बाद 01 दिसंबर 2011 को राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक के रूप में सेवारत हुए। वे विश्व बैंक समर्थित योजना, राष्ट्रीय डेरी योजना के मिशन निदेशक के रूप में भी कार्यरत थे, जिसका कार्यान्वयन राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा किया गया था ।