वीर्य उत्पादन एवं संसाधन प्रबंधन हेतु सूचना नेटवर्क – इंस्पर्म
इंस्पर्म राष्ट्रीय डेयरी योजना-। (एनडीपी-।) के अंतर्गत वित्त पोषित वीर्य केंद्रों का एक सूचना नेटवर्क है । यह बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए वीर्य केंद्रों की सूचना से संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति करता है । यह नेटवर्क इनाफ के साथ भी जुड़ा हुआ है ।
वीर्य उत्पादन पर एक सूचना पूल का निर्माण करने तथा फील्ड में उसका उपयोग करने के लिए इंस्पर्म भारत में सभी वीर्य केंद्रों के एक ‘राष्ट्रीय लिंक’ के रूप में कार्य करता है। इससे देश में डेरी गोवंशीय पशुओं की उत्पादकता वृद्धि के दीर्घकालिक लक्ष्य को हासिल करने में अधिक मदद मिलेगी । अधिक जानकारी http://insprm.nddb.coop पर उपलब्ध है ।