सूचना व्यवस्थाएं
किसानों को उनके पशुओं की उत्पादकता और स्वास्थ्य सुधारने के लिए गुणवत्ता वीर्य, पशु आहार, चारा बीज, टीके इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु आधारभूत ढांचे के निर्माण के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी तथा दूर संचार माध्यमों के आधुनिक उपकरणों को इन सेवा के साथ जोड़ने की आवश्यकता है ताकि किसानों, सेवा प्रदाता संस्थाओं तथा नीति निर्माताओं को सभी स्तरों पर सूचित निर्णय लेने के लिए विश्वसनीय तथा आसान जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जा सके । इसको ध्यान में रखते हुए एनडीडीबी ने सूचना नेटवर्क विकसित किया है जो उत्पादकता बढ़ाने के सभी क्षेत्रों को समाविष्ट करता है । पशु पंजीकरण तथा पहचान, कृत्रिम गर्भाधान सेवाएं, दूध रिकार्डिंग तथा संतति परीक्षण, आहार संतुलन (उपचार, निदान जांच, टीकाकरण तथा प्रकोप) परामर्शसुविधाएं तथा इनपुट आपूर्तियां, दूध घटक, फीड परीक्षण तथा रोग निदान प्रयोगशालाएं इत्यादि इसमें शामिल हैं ।