एनडीडीबी द्वारा प्रबंधित परियोजनाओं को सहयोग
पश्चिम असम दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड
एनडीडीबी 2008 से पश्चिम असम दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (वामूल) का प्रबंधन कर रही है ।
पिछले कई वर्षों के दौरान महिलाओं समेत डेरी उत्पादकों की भागीदारी में वृद्धि हुई है । एनडीडीबी दूध संकलन, प्रसंस्करण, विपणन और प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण गतिविधियों के लिए तकनीकी एवं जनशक्ति सहयोग उपलब्ध करा रही है । ब्रांड “पूरबी’’ सुप्रसिद्ध है तथा असम के यह प्रीमियम डेरी ब्रांड के रूप में अपनी उपस्थिति और पहचान को बढ़ा रहा है ।
झारखंड राज्य सहकारी दूध उत्पादक महासंघ लिमिटेड
एनडीडीबी ने 2014 से झारखंड राज्य सहकारी दूध महासंघ लिमिटेड (जेएमएफ) को प्रबंधित करना निरंतर जारी रखा है ।
एनडीडीबी संस्थागत निर्माण और दूध संकलन के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण, प्रसंस्करण बुनियादी ढांचे की स्थापना, विपणन चैनलों के निर्माण तथा जेएमएफ के ब्रांड निर्माण के कार्य में मुख्य रूप से शामिल है ।