सहकारिता सेवाएं
एनडीडीबी देश में सहकारी विकास एवं सहकारिता शासन से संबंधित कार्यक्रमों को क्रियान्वित करती है । इसका उद्देश्य आत्मनिर्भर, संयुक्त स्वामित्व वाली, लोकतांत्रिक रूप से नियंत्रित एवं प्रोफेशनल ढंग से प्रबंधित सहकारी संस्थाओं का निर्माण करना है जो अपने सदस्यों की सामाजिक – आर्थिक एवं सांस्कृतिक आकांक्षाओं के प्रति उत्तरदायी हों । यह देशभर की सहकारिताओं को तकनीकी एवं परामर्श सहयोग प्रदान करती है तथा विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सहयोग भी देती है ।
एनडीडीबी उत्पादक स्वामित्व वाली संस्थाओं को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करती है: