एनडीडीबी द्वारा डेरी सहकारिताओं से दूध एवं दूध उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध
एनडीडीबी द्वारा डेरी सहकारिताओं से दूध एवं दूध उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध
25 मार्च 2020, आणंद: उपभोक्ताओं को संघटित तरल दूध की आपूर्ति के लिए डेरी सहकारिताओं के उत्तरदायित्व के मद्देनज़र, यह महत्वपूर्ण है कि वे कोविड 19 वायरस द्वारा निर्मित इस अप्रत्याशित परिस्थिति में उपभोक्ताओं को दूध और दूध उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करें।
श्री दिलीप रथ, अध्यक्ष, एनडीडीबी ने कहा, “मौजूदा कोविड 19 महामारी को देखते हुए एनडीडीबी ने देश भर की सभी डेरी सहकारिताओं से यह अपील की है कि वे दूध और दूध उत्पादों की निरंतर आपूर्ति के लिए आवश्यक उपाय करें ताकि उपभोक्ताओं द्वारा घबराहट में आकर खरीदारी की जाने वाली स्थितियों से बचा जा सके” । डेरी आपूर्ति श्रृंखला के रखरखाव में किसी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित डेरी सहकारिताओं को स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
डेरी सहकारिताओं से भी यह अनुरोध किया गया कि वे दूध का बाधारहित संकलन, चिलिंग, परिवहन और प्रसंस्करण सुनिश्चित करने तथा गांवों में चारे की उपलब्धता हेतु उपयुक्त व्यवस्था करें।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन उपायों से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए आय के अधिकांश स्रोत में कमी सकती है । इसलिए लाखों ग्रामीण डेरी किसानों के लिए दूध का व्यवसाय ही एकमात्र आर्थिक जीवन रेखा सिद्ध हो सकता है।
व्यावसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को बंद किया जाएगा । डेरी और अनिवार्य सेवाओं के रूप में दूध बूथों को अनुमति दी जाएगी । पशुओं के चारे की व्यवस्था भी जारी रखी जा सकती है। कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउसिंग सेवाओं की अनुमति दी गई है। उपर्युक्त के संबंध में परिवहन और अन्य लॉजिस्टिक्स (रसद) सेवाओं को भी छूट दी गई है ।
इस चुनौतीपूर्ण समय में हम सभी को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए ।