एनडीडीबी ने बरसात में दुधारू मवेशियों की समुचित देखभाल के लिए सहकारी डेरी संस्थाओं को परामर्श जारी किया

 

एनडीडीबी ने बरसात में दुधारू मवेशियों की समुचित देखभाल के लिए सहकारी डेरी संस्थाओं को परामर्श जारी किया

 

12 अगस्त, 2020, आणंद: राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने बरसात में दुधारू मवेशियों की समुचित देखभाल के लिए देशभर की सहकारी डेरी संस्थाओं को परामर्श जारी किया है। एनडीडीबी ने सहकारी डेरी संस्थाओं से यह भी अनुरोध किया की वह व्यापक प्रचार के लिए इस परामर्श को प्रमुखता से ग्रामीण सहकारी समिति में प्रदर्शित करें।

श्री दिलीप रथ, अध्यक्ष, एनडीडीबी, ने कहा, “बरसात का मौसम पशुपालकों के लिए बेहद चुनौती पूर्ण होता है। ऐसे में दुधारू पशुओं के आवास, आहार, स्वास्थ्य और प्रजनन प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा की सहकारी डेरी समितियों की ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक सामाजिक पहुँच है। हमें इस नेटवर्क का इस्तेमाल बरसात में दुधारू मवेशियों की समुचित देखभाल के लिए जागरूकता लाने के लिए करना चाहिए।”

बरसात के मौसम में पूरे देश में हरे चारे की प्रचुरता होने के कारण, डेरी किसान पशुओं के आहार में बदलाव कर अधिक हारा चारा खिलाते हैं। जिसके कारण मवेशियों को इस मौसम में पाचन क्षमता कम हो जाती है इसका दूध की गुणवत्ता पर असर हो सकता है।

एनडीडीबी के द्वारा बरसात में दुधारू मवेशियों की समुचित देखभाल के लिए जारी किए गए परामर्श से डेरी किसानों को पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।