अध्‍यक्ष, एनडीडीबी डेरी किसानों को पशु मित्र (एनडीडीबी कॉल सेंटर) समर्पित करेंगे

अध्‍यक्ष, एनडीडीबी डेरी किसानों को पशु मित्र (एनडीडीबी कॉल सेंटर) समर्पित करेंगे

आणंद, 1 अक्‍तूबर, 2020: श्री दिलीप रथ, अध्‍यक्ष, एनडीडीबी 2 अक्‍तूबर 2020 को भारत के डेरी किसानों को पशु मित्र – एनडीडीबी कॉल सेंटर समर्पित करेंगे ।

श्री रथ ने कहा,  “किसानों को पशु उत्‍पादकता में वृद्धि के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी उपलब्‍ध कराते हुए एनडीडीबी का कॉल सेंटर किसानों का एक सच्‍चा मित्र सिद्ध होगा । इस विशेष कॉल सेंटर का उद्देश्‍य डेरी फार्मिंग को और अधिक मजबूत बनाना है तथा किसानों को एक  सशक्‍त समुदाय के रूप में विकसित करने में सहयोग देना है ।” ऐसे कठिन समय में पशु मित्र किसानों को पर्याप्‍त सहायता उपलबध कराएगा ।

इससे वैज्ञानिक पशुपालन पर जागरूकता निर्माण में मदद मिलेगी । इस सुविधा का उपयोग डेरी किसानों द्वारा पशु स्‍वास्‍थ्‍य, पशु पोषण, पशु प्रजनन से संबंधित प्रश्‍न पूछने के लिए किया जा सकता है । किसान 7574835051 पर फोन कर सकते हैं और अपने प्रश्‍नों के उत्‍तर एनडीडीबी के संबंधित विशेषज्ञों द्वारा दिए जाएंगे ।

यह सेंटर सोमवार से शुक्रवार सभी कार्य दिवसों पर प्रात: 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक काम करेगा । किसान छुट्टियों के दिन संदेश भेज सकते हैं जिसे सिस्‍टम रिकार्ड करेगा तथा किसान को अगले कार्य दिवस पर संपर्क किया जाएगा ।

अध्‍यक्ष, एनडीडीबी डेरी सहकारिताओं के बोर्ड के सदस्‍यों के रूप में एनडीडीबी के अधिकारियों के लिए एक पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे । इस पुस्तिका में मुख्‍य रूप से डेरी सहकारिताओं की स्‍थापना, उद्भव, विकास, नीतिगत शासन एवं प्रासंगिक विधिक फ्रेमवर्क तथा बोर्ड में एनडीडीबी के नामिनी की भूमिका समाहित है । यह डेरी सहकारिताओं की भूमिका को सामाजिक - आर्थिक विकास एवं तकनीकी सशक्‍तीकरण के साधन के तौर पर रेखांकित करती है ।