डिस्क्लेमर
इस वेबसाइट के किसी भी आँकड़ों या सूचनाओं पर पहुँचने से पूर्व कृपया निम्नलिखित निर्देशों को पढ़ लें।
- राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) का पूरा प्रयास रहेगा कि वेब साइट के माध्यम से प्रदत्त संपूर्ण आंकडों और सूचना (जिस समय सूचना दी गई है) सही हो। आंकडों और सूचनाओं को अद्यतन करने का कार्य बोर्ड द्वारा अपने स्वविवेक से समय-समय पर किया जायेगा। तथापि, डेरी बोर्ड इन आंकडों और सूचनाओं के पूर्ण होने, सही और सामायिक होने की कोई गारंटी नहीं देता है।
- राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) इस वेब साइट के बारे और/ अथवा इस वेब साइट के किसी पन्ने पर दिए गए अथवा संदार्मित आँकड़ों या जानकारी के बारे में किसी भी प्रकार की व्यस्त अथवा अंतर्निहित अथवा वैधानिक अभिवेदन या वारंटी नहीं देती है। इस वेबसाइट में दिये गये आंकडें एवं जानकारी सामान्य सूचना के लिए हैं और इसका उपयोग किसी भी प्रकार के बिज़नेस निर्णय के लिए नहीं किया जाना चाहिए। इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त परामर्श अथवा सूचना पर आंख बंद करके भरोसा नहीं रहना चाहिए । अच्छा होगा कि ऐसी सूचना अथवा संबंधित विषय पर उस क्षेत्र के व्यावसायिकों की विशिष्ट सलाह अथवा प्राथमिक अथवा और अधिक वास्तविक अथवा अद्यतन स्त्रोत से परामर्श प्राप्त कर लिया जाए।
- कुछ मामलों में भौगोलिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांख्यिकीय और वित्तीय आंकड़े अनुमान या सारांश अथवा सरल रुप में प्रस्तुत किए गए हैं और समयांतर में बदल जाए। एनडीडीबी ने कुछ बाह्य स्त्रोत के आँकड़ों को आधार माना है और भविष्य में आधार रख सकती है। भले ही इन आँकड़ों को सही माना जाए , पर वास्तव में ये कि आँकड़े सही न हों। यह उल्लेख करना उपयुक्त होगा कि इस वेब साइट पर दी गई आंकडों से संबंधित सूचना अथवा अन्य जानकारी पर निर्भरता के कारण की गई अथवा न की गई कार्रवाई से होनेवाली प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष किसी भी प्रकार की हानि अथवा क्षति के लिये एनडीडीबी की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
- एनडीडीबी इस वेब साइट के प्रयोग से होनेवाली किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष हानि अथवा क्षति (विशेष, आकस्मिक अथवा परिणामगत हानि अथवा क्षति को समाहित कर) के लिये जिम्मेदार नहीं होगी। इस वेबसाइट में हुई त्रुटियों, भूलें, दोष, अपूर्णता, गलत अथवा अवास्तविक सूचना, इसकी विषय वस्तु अथवा उसकी सहायक सेवा की अनुपलब्धता के कारण होने वाली हानि, जो केवल इस तक सीमित न हो, के लिये जिम्मेदार नहीं होगी। एनडीडीबी किसी प्रयोक्ता या अन्य व्यक्ति को होनेवाली हानि, लाभ अथवा अप्रत्यक्ष, विशेष दंडात्मक अथवा निवारस हानि के लिये जिम्मेदार नहीं होगी, भले ही ऐसी हानि की संभावना के बारे में प्रयोक्ता को पहले से ही सूचित कर दिया गया है।
- इस वेबसाइट की सूचना एवं आंकड़ों को आमंत्रण (ऑफर) नहीं मानना चाहिए।
- इस वेब साइट से हाइपरलिंक, यदि हों तो, सूचना एवं सुविधा के उद्देश्यों से दिए गए हैं और ऐसी साइटों के उन पेजों पर दिए गए आंकड़ों तथा सूचना की सत्यता अथवा असत्यता से उत्पन्न दोषों से होनेवाली प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष हानि (परिणामस्वरूप हानि सहित) के लिए एनडीडीबी किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी। एनडीडीबी की वेब साइट हाइपर लिंकों के समावेश से यह अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए कि एनडीडीबी ऐसी साइटों में उपलब्ध डाटा का समर्थन करती है।
- एनडीडीबी अपनी वेबसाइट से प्राप्त किसी भी ई-मेल का जवाब देने के अपने अधिकार को सुरक्षित रखती है। एनडीडीबी इंटरनेट संचार के दौरान ई-मेल संदेशों की निजता और/अथवा सुरक्षा की गारंटी नहीं देती।
- एनडीडीबी बिना किसी पूर्व सूचना के, इस वेबसाइट की किसी भी सूचना अथवा डेटा तथा इस वेब साइट के प्रयोग की शर्तों तथा प्रतिबंधों में परिवर्तन करने का या उसे निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
- इस वेबसाइट के प्रयोगकर्ताओं से समय-समय पर संकलित एवं प्राप्त सूचनाओं या डेटा को एनडीडीबी अपने विवेक के आधार पर अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु उपयुक्त व्यक्तियों के समक्ष सार्वजनिक कर सकती है।
- इस वेबसाइट से किए जानेवाले किसी भी प्रकार के डाऊन लोडिंग की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रयोगकर्ता की रहेगी। एनडीडीबी इस वेबसाइट के प्रयोग से होनेवाली किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष हानि अथवा आकस्मिक अथवा परिणामगत हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होगी।
- टेन्डर दस्तावेज आदि में पायी जानेवाली किसी प्रकार की विसंगतियों, जैसे कि एनआईटी टेक्स्ट तथा हेडर/टेन्डर दस्तावेज की सूचना तथा अन्य सामग्री आदि के मामले में एनडीडीबी द्वारा प्रस्तुत मूल टेन्डर दस्तावेज में शामिल एनआईटी टेक्स्ट को अंतिम माना जायेगा तथा निविदा कर्ता को उसी के अनुसार अपनी निविदा भरनी होगी। एनडीडीबी के द्वारा किसी भी समय पर जांच करने पर, यदि यह पाया जाता है कि निविदा कर्ता ने टेन्डर दस्तावेज तथा आवेदन पत्र के डाऊन लोडिंग करते समय सामग्री में हेरफेर अथवा किसी प्रकार का परिवर्तन किया है अथवा सामग्री घटायी-बढ़ायी है तो ऐसी पार्टी को निविदा प्रक्रिया से तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा। गलत प्रस्तुतीकरण एवं छल कपट से निविदा प्रक्रिया में शामिल होने के कार्य को एनडीडीबी द्वारा आपराधिक कृत्य माना जायेगा तथा ऐसी छल-कपट का सहारा लेने वाली पार्टियों से हर्जाना लेने, उन्हें ब्लैक लिस्ट करने तथा भविष्य की निविदा प्रक्रिया में भाग लेने से रोकने तथा/ अथवा कथित पार्टियों के विरूद्ध एनडीडीबी कानून या इक्विटी या व्यापार और उपयोग में उपलब्ध यथोचित कार्रवाई शुरू करेगी।
- कानून एवं न्यायाधिकार क्षेत्रः एनडीडीबी की इस वेब साइट का संचालन एवं रख-रखाव भारतीय कानूनों, नियमों तथा इसके अन्तर्गत बनाए गए प्रावधानों के अनुसार किया जायेगा। इस वेब साइट से संबंधित सभी मामलों के लिए न्यायाधिकार क्षेत्र आणंद, गुजरात, भारत होगा।
- इस वेबसाइट में निहित सूचना/सामग्री पर एनडीडीबी का मालिकाना हक है। उपयोगकर्ताओं को इस वेबसाइट पर जानकारी का उपयोग केवल अपने निजी, गैर वाणिज्यिक अस्थायी देखने के लिए करने का परामर्श दिया जाता है।
- हिंदी में अनूदित सामग्री में त्रुटि या चूक से बचने के हर संभव प्रयास किए गए हैं। यदि इसमें किसी प्रकार की गलती, त्रुटि या विसंगति पाई जाती है, तो उसे तत्काल सुधार के लिए हमारे ध्यान में लाया जाए। यह सूचित किया जाता है कि एनडीडीबी इससे किसी को, किसी भी प्रकार की, किसी तरीके से, होने वाली क्षति या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। यदि अंग्रेजी और हिंदी के संस्करणों में कोई अंतर हो, तो अंग्रेजी संस्करण मान्य होगा।