एनडीडीबी के एंड्रॉइड एप्लिकेशन डेरी सर्वेयर से लाभान्वित होंगे डेरी संस्थान
एनडीडीबी के एंड्रॉइड एप्लिकेशन डेरी सर्वेयर से लाभान्वित होंगे डेरी संस्थान
15 मार्च 2021 को “डेरी सर्वेयर - टेकिंग टेक्नोलॉजी टू द डेरी नेटवर्क” पर एनडीडीबी के वेबिनार में मुख्य भाषण देते हुए, पशुपालन और पशुपालन विभाग (मत्स्य, पशु मंत्रालय) की संयुक्त सचिव सुश्री वर्षा जोशी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के बारे में भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, एनडीडीबी ने “डेरी सर्वेयर” एप्लिकेशन विकसित किया है – एनडीडीबी ने डेरी सहकारी समितियों और उत्पादकों के स्वामित्व के लिए इस जीआईएस-सक्षम एंड्रॉइड एप्लिकेशन को बनाया है ।
एनडीडीबी, झारखंड मिल्क फेडरेशन, एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड और डीआरएमयू, बरौनी (बिहार) के वरिष्ठ अधिकारियों ने वेबिनार में इस ऐप की सुविधाओं / उपयोगिता, संरचनात्मक मानचित्र, निगरानी और सर्वेक्षण और खरीद और विपणन पहलुओं पर अपने अनुभव साझा किए। इस वेबिनार में गूगल मीट और यूट्यूब के माध्यम से भारत भर के दुग्ध संघों और यूनियनों के 132 सीईओ / वरिष्ठ अधिकारी जुड़े और इस वेबिनार का हिस्सा बनें।
सुश्री जोशी ने अवगत कराया, "डेरी सर्वेयर एप्लिकेशन एक मजबूत स्थानीय डेटाबेस प्रदान करेगा जिसका उपयोग नीति निर्माताओं द्वारा डेरी क्षेत्र से संबंधित प्रभावी नीतियों और कार्यक्रमों को तैयार करने या समीक्षा करने के लिए किया जा सकता है।" "वास्तविक समय" स्थान-आधारित जानकारी को इक्कठा कर सकता है। ऐप जियोटैगिंग और मैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, फील्ड प्रोजेक्ट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग, दूध की खरीद और बिक्री से संबंधित गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम है। यह पारदर्शिता लाएगा और समय, प्रयास और लागत को बचाने में भी मदद करेगा।
एनडीडीबी के कार्यपालक निदेशक श्री अरुण रास्ते ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से एनडीडीबी डेटा डिजिटलीकरण का बेंचमार्क सेट करेगा और निश्चित रूप से डेरी संस्थानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग को बढ़ाने के लिए डेरी संस्थानों को प्रोत्साहित भी करेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के ऐप निश्चित रूप से हमारी डेरी बिरादरी को और अधिक जागरूक बनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और धीरे-धीरे डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर रुख करेंगे।
रांची जेएमएफ के एमडी श्री सुधीर कुमार सिंह ने विपणन कार्यों में डेरी सर्वेयर की उपयोगिता विशेषताओं पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह ऐप मार्केटिंग कवरेज का विस्तार करने, काम की निगरानी करने और बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए योजना स्तर पर उपयोगी है। डीआरएमयू, बरौनी के एमडी, श्री सुनील रंजन मिश्रा ने खरीद कार्यों में ऐप की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। एमपीसीडीएफ, भोपाल के एजीएम श्री असीम निगम ने बुनियादी ढांचे के मानचित्रण में ऐप की प्रभावकारिता पर अपने विचार साझा किए।
एनडीडीबी लगातार सूचनाओं को साझा करने और डेरी क्षेत्र में विकास पर जोर देने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों पर विशेषज्ञों का एक विविध सेट प्राप्त करने के लिए लगातार काम कर रहा है।