एनडीडीबी ने डेरी उद्योग को उर्जा दक्ष समाधान उपलब्ध कराने के लिए ईईएसएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
एनडीडीबी ने डेरी उद्योग को उर्जा दक्ष समाधान उपलब्ध कराने के लिए ईईएसएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
05 मई 2021 आणंद: डेरी उद्योग में दक्ष नवीनीकरण प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने एनडीडीबी, आणंद में एक वर्चुवल समारोह के दौरान एनर्जी एफिसियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । श्री मीनेश शाह, कार्यपालक निदेशक, एनडीडीबी तथा श्री वेंकटेश द्विवेदी, निदेशक, प्रोजेक्टस, ईईएसएल ने सुश्री वर्षा जोशी, संयुक्त सचिव (डेरी विकास), पशु पालन तथा डेरी विभाग, भारत सरकार तथा अध्यक्ष, एनडीडीबी और श्री सौरभ कुमार, कार्यपालक उपाध्यक्ष, ईईएसएल की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
इस अवसर पर बोलते हुए सुश्री वर्षा जोशी ने कहा कि एनडीडीबी और ईईएसएल एक साथ मिलकर इनोवेटिव बिजनेस मॉडल (उर्जा दक्ष समाधान) डिजाइन तथा विकसित करेंगे जो पारदर्शी, विस्तार योग्य तथा विभिन्न और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों को निर्बाध रूप से इस प्रकार स्वीकार करने योग्य होंगे जिससे सभी हितधारक प्रोत्साहित होंगे । उन्होंने इस प्रकार के अच्छे तथा वित्तीय रूप से व्यवहार्य मॉडल को बढ़ावा देने पर बल दिया जो सहकारी डेरी नेटवर्क की बिजली, भाप तथा गर्म पानी की आवश्यकता को पूरा कर सकें ।
श्री सौरभ कुमार ने सुझाव दिया कि उर्जा दक्ष समाधानों को अपनाकर मजबूत डेरी सहकारी ढॉंचा प्रचालन लागत को किफायती बना सकता है ।
श्री मीनेश शाह ने कहा कि एनडीडीबी तथा ईईएसएल गैर-परंपरागत उर्जा उत्पादन मॉडलों को अपनाकर फसल अवशेष, कृषि अपशिष्ट तथा जैव अपशिष्ट को पर्यावरण अनुकूल, दक्ष तथा व्यवहार्य तरीके से निपटान करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच सहयोग में सहायता देगी ।
ईईएसएल देश भर के डेरी सहकारी क्षेत्र के डेरी संयंत्रों के लिए तकनीकी रूप से अच्छे वैकल्पिक उर्जा उत्पादन समाधानों की संकल्पना, प्रस्ताव तथा डिजाइन तैयार करेगा । यह गैर परंपरागत उर्जा उत्पादन मॉडलों के डिजाइन, विकास तथा संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी तथा वित्तीय सहायता की व्यवस्था भी करेगा ।
एनडीडीबी वैकल्पिक उर्जा उत्पादन मॉडलों की संकल्पना, विकास तथा कार्यान्वयन में सहायता के लिए अपनी डेरी व्यवसाय/डेरी संयंत्र प्रबंधन/अन्य संबंधित गतिविधियों में अपनी विशेषज्ञता उपलब्ध करेगी ।