मीनेश शाह ने अध्यक्ष, एनडीडीबी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया
मीनेश शाह ने अध्यक्ष, एनडीडीबी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया
25 जून 2021, आणंद: श्री मीनेश शाह, कार्यपालक निदेशक, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने 01 जून 2021 से छ: महीनों तक अथवा अगले आदेशों तक अध्यक्ष, एनडीडीबी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है । अध्यक्ष, एनडीडीबी के रूप में सुश्री वर्षा जोशी का कार्यकाल 31 मई 2021 को समाप्त हो गया है ।
श्री शाह ने शेठ एमसी कॉलेज ऑफ डेरी साइंस (आणंद कृषि विश्वविद्यालय), आणंद से बीएससी की डिग्री प्राप्त की है और इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आणंद (इरमा) से ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया है ।
उनका डेरी सेक्टर के अनुसंधान एवं विकास, उत्पाद एवं प्रक्रिया विकास, परियोजना मूल्यांकन एवं वित्त, सहकारिता सेवाओं तथा हाल ही में समाप्त हुई विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित केंद्रीय क्षेत्र की योजना ‘राष्ट्रीय डेरी योजना (एनडीपी-।) के परियोजना प्रबंधन का 35 वर्षों का व्यापक अनुभव है । वह एनडीडीबी डेरी सर्विसेज (एनडीएस), आईडीएमसी लि., नेशनल कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीडीएफआई) लि., मदर डेरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रा. लि. (एमडीएफवीपीएल) इत्यादि के निदेशक मंडल में भी शामिल हैं।
वह अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (आईडीएफ) की भारतीय राष्ट्रीय समिति (आईएनसी) के सदस्य सचिव हैं तथा अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (आईडीएफ) की डेरी पॉलिसी एवं इकोनॉमिक्स पर स्थाई समिति के सदस्य भी हैं ।