एनडीडीबी, जीसीएमएमएफ ने ‘डेरी क्षेत्र में आधुनिक रुझानों पर सम्मेलन’ प्रमुख स्वामी शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित किया
एनडीडीबी, जीसीएमएमएफ ने ‘डेरी क्षेत्र में आधुनिक रुझानों पर सम्मेलन’ प्रमुख स्वामी शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित किया
आणंद, 27 दिसंबर, 2022: राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने मंगलवार को अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज के महीने भर चलने वाले शताब्दी समारोह के तहत डेरी क्षेत्र में आधुनिक रुझानों पर एक सम्मेलन का आयोजन किया।
श्री राघवजीभाई पटेल, माननीय कृषि, पशुपालन, गाय-प्रजनन, मत्स्य पालन, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास मंत्री, गुजरात सरकार, श्री दिलीप संघानी, अध्यक्ष, एनसीयूआई, श्री केएम भीमजियानी, सचिव, सहकारिता, पशुपालन, गाय प्रजनन और मत्स्य पालन, गुजरात सरकार, श्री मीनेश शाह, अध्यक्ष, एनडीडीबी, डॉ. आरएस सोढ़ी, प्रबंध निदेशक, जीसीएमएमएफ, पूजनीय ब्रह्मविहारी स्वामी, पूजनीय डॉ. भगवतीचरण स्वामी, पूजनीय डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी, डेरी उद्योग के विशेषज्ञ और 1,000 से अधिक डेरी किसानों ने सम्मेलन में भाग लिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए, अध्यक्ष, एनडीडीबी ने कहा कि डेरी क्षेत्र को बदलते समय के साथ आवश्यक परिवर्तन और नवाचार करना होगा। सतत विकास के लिए पशु प्रजनन, आहार, स्वास्थ्य देखभाल, दूध की गुणवत्ता और नवीकरणीय ऊर्जा के नई तकनीकों को अपनाने के लिए किसानों को शिक्षित करने का प्रयास करना होगा।
श्री शाह ने कहा कि बीएपीएस ने प्रमुख स्वामी शताब्दी समारोह के दौरान डेरी क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए और आधुनिक गतिविधियों के बारे में चर्चा के लिए, किसानों और डेरी प्रोफेशनल और वैज्ञानिकों को एक साथ लाने का अवसर प्रदान किया।
इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए, श्री राघवजीभाई पटेल ने कहा कि सम्मेलन किसानों, टेक्नोक्रेट्स और उद्योग के नेताओं को सुझाव देने, मार्गदर्शन करने और एक-दूसरे से सीखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।
इससे पहले, पूजनीय ब्रह्मविहारी स्वामी ने कहा कि यह सम्मेलन अद्वितीय है क्योंकि इस सम्मेलन में डेरी किसान, डेरी विशेषज्ञ से लेकर संबंधित मंत्री एक साथ भाग ले रहे हैं और इसलिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन जमीनी स्तर तक पहुंचेगा और डेरी किसानों को लाभान्वित करेगा।
विशेषज्ञों ने तकनीकी सत्रों में एक स्वास्थ्य और इसका महत्व, वैज्ञानिक डेरी फार्मिंग के लिए डेरी में आधुनिक रुझान, पशु पोषण संबंधी गतिविधियों के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि, एनडीडीबी द्वारा पहल - आईवीएफ, सेक्स्सोर्टेड सिमेन, झुंड प्रबंधन में स्वचालन, खाद प्रबंधन, पारंपरिक पशु चिकित्सा की क्षमता और प्रभाव -पशु चिकित्सा एक वैकल्पिक उपचार के रूप में, कुशल प्रजनन प्रबंधन और भारत में डेरी व्यवसाय का भविष्य जैसे विषयों पर अपने विचार सांझा किए।