डॉ. मीनेश शाह

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड

डॉ. मीनेश शाह डेरी के क्षेत्र में 39 से अधिक वर्षों से सेवारत एक लब्ध-प्रतिष्ठ प्रोफेशनल हैं और उन्होंने डेरी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे अनुसंधान एवं विकास, उत्पाद एवं प्रक्रिया विकास, परियोजना मूल्यांकन एवं वित्त, सहकारिता सेवाएं, परियोजना प्रबंधन और कार्यनीतिपरक निर्णय लेने में विशेष उल्लेखनीय योगदान दिया है। 

वर्तमान में, डॉ. शाह राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं । इसके अलावा, वह मदर डेरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रा. लि. (MDFVPL), इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लि. (IIL), आईडीएमसी (IDMC) लि., एनडीडीबी डेरी सर्विसेज (NDS) और एनडीडीबी मृदा (MRIDA) लि. के अध्यक्ष भी हैं । वह एनडीडीबी के व्यापक उद्देश्यों की सिद्धि के लिए सतत् समर्पित हैं और पशु एवं मानव स्वास्थ्य, डेरी मशीनरी, संस्थागत निर्माण, दूध एवं दूध उत्पादों के विपणन से लेकर खाद प्रबंधन तक पशुपालन और डेरी क्षेत्र की अनेक मूल्य शृंखला की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए निरंतर कार्यरत हैं। वह देश के कई अन्य प्रमुख संस्थानों के शासी निकाय में भी शामिल हैं।

वह अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (आईडीएफ) के बोर्ड सदस्य, आईडीएफ की भारतीय राष्ट्रीय समिति के सदस्य सचिव और आईडीएफ की डेरी नीतियों और अर्थशास्त्र पर स्थायी समिति के सदस्य भी हैं।

सितंबर 2022 के दौरान, उन्होंने भारत में आयोजित विश्व के सबसे बड़े डेरी सम्मेलन IDF-WDS 2022 के सफल आयोजन का नेतृत्व किया। उन्होंने विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित केंद्रीय क्षेत्र की योजना 'राष्ट्रीय डेरी योजना चरण I' का सफल क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया है।