एनडीडीबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश शाह अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ के बोर्ड के लिए निर्वाचित हुए
एनडीडीबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश शाह अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ के बोर्ड के लिए निर्वाचित हुए
16 अक्तूबर 2023, आणंद: डॉ. मीनेश शाह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) 15 अक्तूबर, 2023 को आईडीएफ की जनरल असेम्बली के दौरान अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (IDF) के बोर्ड के लिए निर्वाचित हुए हैं।
इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए और उन पर विश्वास करने के लिए आईडीएफ के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए, डॉ. शाह ने यह बताया कि भारत, जो वैश्विक दूध उत्पादन में 23% से अधिक का योगदान देता है, के एक प्रतिनिधि को आईडीएफ के बोर्ड में निर्वाचित किए जाने से अधिक समावेशी और बेहतर वैश्विक डेरी प्रणाली (Ecosystem) का विकास सुनिश्चित होगा । इसके माध्यम से छोटे धारक आधारित डेरी प्रणाली के लाखों डेरी किसानों की आवाज को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और उपयुक्त नीतियों, फ्रेमवर्क, प्रणालियों और प्रक्रियाओं के निर्माण में मदद मिलेगी।
आगे, उन्होंने यह कहा कि अन्य देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने से वैश्विक डेरी सेक्टर के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था को विकसित करने में मदद मिलेगी। यदि भारत वैश्विक डेरी सेक्टर के विकास में अपना सहयोग देना निरंतर जारी रखता है, तो यह भारतीय डेरी को अधिक कार्यकुशल, प्रभावी बनाने और उसकी निरंतरता के लिए अन्य देशों की आधुनिक वैज्ञानिक उपायों और तकनीकों की विशेषज्ञता का लाभ भी ले सकेगा ।
डॉ. शाह लंबे समय से विभिन्न भूमिकाओं में आईडीएफ से संबद्ध रहे हैं और उन्होंने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत के छोटे किसानों पर आधारित अनूठी डेरी प्रणाली के बारे में विश्व भर में जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई है। वह भारतीय राष्ट्रीय समिति के सदस्य सचिव हैं और डेरी पॉलिसी एवं एकोनामिक्स की स्थायी समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने सितंबर 2022 के दौरान भारत में विश्व के सबसे विशाल डेरी सम्मेलन – IDF-WDS 2022 के सफल आयोजन का नेतृत्व किया, जिसका उद्घाटन भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में किया । सम्मेलन के पहले दिन डेरी सेक्टर के लिए सहकारी संस्थाओं की प्रासंगिकता पर आयोजित समापन सत्र की अध्यक्षता भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने की। इस आयोजन में भारतीय और विदेशी मंत्रियों, नीति निर्माताओं, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, किसानों की विशाल संख्या में भागीदारी रही।
डेरी शृंखला के सभी हितधारकों के लिए आईडीएफ वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञता का प्रमुख स्रोत है। आईडीएफ के डेरी विशेषज्ञों के नेटवर्क ने डेरी सेक्टर को एक प्रणाली उपलब्ध कराई है कि कैसे विश्व को सुरक्षित और सतत् डेरी उत्पाद की उपलब्धता में मदद करने के बारे में वैश्विक सहमति बनाई जा सकती है । आईडीएफ सदस्य, राष्ट्रीय समितियां हैं, जो आमतौर पर प्रत्येक देश की विभिन्न डेरी संस्थाओं द्वारा गठित होती हैं और भारत का प्रतिनिधित्व आईडीएफ की राष्ट्रीय समिति (INC) द्वारा किया जाता है।