डॉ. मीनेश शाह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनडीडीबी को आईडीएफ प्राइज ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड, 2023 प्रदान किया गया
डॉ. मीनेश शाह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनडीडीबी को आईडीएफ प्राइज ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड, 2023प्रदान किया गया
20 अक्तूबर 2023, आणंद: राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश शाह को 18 अक्तूबर, 2023 को शिकागो, यूएसए में आयोजित आईडीएफ विश्व डेरी शिखर सम्मेलन के दौरान आईडीएफ प्राइज ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। । यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (IDF) के कार्यनिष्पादन कार्यक्रम में उनके असाधारण योगदान को दर्शाता है । यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पांच प्रमुख संकल्पनाओं पर आधारित है - SWIFT (विश्वव्यापी प्रसार, प्रभाव, फोकस, पारदर्शिता), जो विकास के प्ररेणास्रोत के रूप में है।
श्री पियरक्रिस्टियानो ब्रेज़ेल, अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (IDF) ने डॉ. मीनेश शाह को यह पुरस्कार सुश्री अलका उपाध्याय, सचिव, पशुपालन और डेयरी विभाग (AHD), भारत सरकार और अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय डेरी महासंघ की भारतीय राष्ट्रीय समिति (INC-IDF) तथा सुश्री कैरोलिन एमोंड, महानिदेशक, आईडीएफ की उपस्थिति में प्रदान किया।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने पर डॉ. शाह ने कहा, “विश्व के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश'' का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। भारत के डेरी किसानों के लिए यह गर्व और सम्मान का क्षण है। अब, संपूर्ण विश्व सही मायने में हमारे योगदान को मान्यता दे रहा है और डेरी सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए हमारी ओर उत्सुकता से देख रहा है।''
आगे, उन्होंने बताया कि भारत के डेरी सेक्टर का प्रभावशाली विकास और आत्मनिर्भरता दूध उत्पादकों, भारत सरकार, एनडीडीबी और अनेकों अन्य हितधारकों के सद्-प्रयासों से संभव हुई है। भारत वैश्विक डेरी सेक्टर के सतत् विकास लक्ष्यों जैसे गरीबी दूर करना, भुखमरी मिटाना और पर्यावरण की सुरक्षा को प्राप्त करने में योगदान देना निरंतर जारी रखेगा।
सुश्री उपाध्याय ने भारतीय डेरी सेक्टर के व्यापक दृष्टिकोण को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित करने की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए डॉ. शाह को बधाई दी।
डॉ. शाह ने भारतीय डेरी सेक्टर को विश्व के साथ जोड़ने में अपना योगदान दिया है। पिछले वर्ष, उन्होंने भारत में आईडीएफ विश्व डेरी शिखर सम्मेलन 2022 के सफल आयोजन का भी नेतृत्व किया । यह उल्लेखनीय है कि इस शिखर सम्मेलन को पहला कार्बन न्यूट्रल विश्व डेरी शिखर सम्मेलन का गौरव प्राप्त हुआ।
डॉ. शाह अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ की भारतीय राष्ट्रीय समिति (INC-IDF) के सदस्य सचिव हैं और डेरी पॉलिसी एवं इकोनामिक्स की स्थायी समिति के सदस्य भी हैं।