उत्पादकों के स्वामित्व वाले संस्थानों (POI) के लिए डेरी संयंत्र / मशीनरी तत्काल खरीदने हेतु सावधि ऋण
1. योजना का उद्देश्य:
उत्पादकों के स्वामित्व वाले संस्थानों (POI) को उनके कुशल संचालन, नवीनीकरण, आधुनिकीकरण और उन्नयन के लिए आवश्यक सिविल कार्यों सहित डेयरी, पशुचारा या फीड सपलीमेंट संयंत्रों (Feed Supplement Plants) के उपकरण और मशीनरी खरीदने की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए सावधि ऋण उपलब्ध कराने हेतु, इत्यादि।
2. पात्र संस्थान
राज्य दुग्ध संघों, दुग्ध संघों, बहु-राज्य सहकारी समितियों और दुग्ध उत्पादक कंपनियों जैसे उत्पादक स्वामित्व वाले संस्थान (POI)
3. ऋण राशि
पात्र पीओआई (POI) रु. 10 करोड़ के अधिकतम ऋण के साथ परियोजना लागत का 80% तक ऋण प्राप्त कर सकता है
Downloads