अध्यक्ष, एनडीडीबी और असम के मुख्यमंत्री ने असम में डेरी को आजीविका के रूप में बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की
अध्यक्ष, एनडीडीबी और असम के मुख्यमंत्री ने असम में डेरी को आजीविका के रूप में बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की
14 सितंबर 2021, आणंद: श्री मीनेश शाह, अध्यक्ष, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने 13 सितंबर, 2021 को गुवाहाटी में असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की और असम के डेरी विकास रोड मैप को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर
श्री अतुल बोरा, कृषि, बागवानी, पशुपालन और पशु चिकित्सा, सीमा क्षेत्र विकास, असम समझौते का कार्यान्वयन, सहकारिता मंत्री, असम सरकार भी उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री परियोजना अवधि के अंत तक प्रति दिन लगभग 10 लाख लीटर दूध के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ-साथ असम में आजीविका के रूप में डेरी को बढ़ावा देने के इच्छुक हैं। डॉ सरमा ने जोर देकर कहा कि राज्य के डेरी किसानों के लिए पहल व्यावसायिक रूप से लाभकारी होनी चाहिए और उन्हें पर्याप्त आय मिलनी चाहिए ।
अध्यक्ष, एनडीडीबी ने कहा कि इस योजना में प्रसंस्करण बुनियादी ढांचे का निर्माण, ग्राम स्तरीय संस्थान और दूध और दूध उत्पादों का विपणन शामिल होगा। साथ ही, कृत्रिम गर्भाधान कवरेज, सेक्स सॉर्टेड सीमेन का उपयोग, अधिक उपज देने वाले पशुओं को शामिल करके बछड़ा पालन कार्यक्रम और चारा और चारे में गतिविधियों को आयोजित करके दुधारू पशुओं की उत्पादकता में वृद्धि हासिल की जाएगी। परियोजना को एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा जिसे असम सरकार और एनडीडीबी प्रोत्साहित करेगी।
असम सरकार ने एनडीडीबी से पश्चिम असम सहकारी दूध संघ लिमिटेड (WAMUL) का प्रबंधन करने का अनुरोध किया था, जो बंद होने के कगार पर था। एनडीडीबी ने 2008 में वामुल का प्रबंधन संभाला। डेरी सहकारी संस्था को बहाल करने/पुनर्जीवित करने में एनडीडीबी की सहायता के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, असम सरकार ने एनडीडीबी को वामुल के प्रबंधन को और 5 साल की अवधि के लिए मंजूरी दे दी है। इस आशय के एक समझौते पर भी 6 अगस्त, 2021 को हस्ताक्षर किए गए थे।