एनडीडीबी और सुजुकी आरएंडडी सेंटर ने स्वच्छ ऊर्जा समाधान और जैविक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए
एनडीडीबी और सुजुकी आरएंडडी सेंटर ने स्वच्छ ऊर्जा समाधान और जैविक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए
आणंद, 29 अगस्त 2022: कार्बन शून्यता (न्यूट्रालिटी) हासिल करने और डेरी किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और सुजुकी आरएंडडी सेंटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआरडीआई), जो सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान की एक भारतीय सहायक कंपनी है, ने हमारे सहकारी नेटवर्क के सामर्थ्य का लाभ उठाते हुए परिवहन (मोबिलिटी) के ऊर्जा स्रोत के रूप में कंप्रेस्ड बायोमीथेन गैस (सीबीजी) के उत्पादन और जैविक उर्वरकों के उत्पादन के लिए गाय के गोबर पर आधारित बायोगैस संयंत्रों का संवर्धन करने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एनडीडीबी के अध्यक्ष श्री मीनेश शाह और एसआरडीआई के निदेशक श्री काजुतो कसहारा ने 28 अगस्त 2022 को गांधीनगर में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री टी सुजुकी, वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी श्री काजुनोबु होरी और निदेशक श्री केनिचिरो तोयोफुकू की उपस्थिति में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस सुअवसर पर एनडीडीबी के अध्यक्ष ने कहा कि ऊर्जा और उर्वरक के स्रोत के रूप में गाय के गोबर का कुशलतापूर्वक उपयोग करने और किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए अभिनव व्यावसायिक मॉडल तैयार और विकसित करके कार्बन शून्यता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए दो संस्थाओं - एनडीडीबी और सुजुकी का एक साथ आना महत्वपूर्ण है।
श्री सुजुकी ने इस क्षेत्र में एनडीडीबी के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और इस पहल में सहयोग की सहमति प्रदान करने हेतु एनडीडीबी के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत में किफायती और स्वच्छ परिवहन समाधान उपलब्ध कराने के लिए सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की प्रतिबद्धता दोहराई ।
बाद में, भारत में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में, गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने स्वच्छ ऊर्जा समाधान और जैविक उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस एमओयू को निष्पादित करने के लिए एनडीडीबी और एसआरडीआई की सराहना की।